बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब/शस्त्र तथा मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 27-06-2021 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा एक अभियुक्त महेंद्र पुत्र रामभरोसे नि० ग्राम शाहपुर थाना उसहैत बदायूँ को मय एक अदद पोनिया देशी 315 बोर मय एक अदद कारतुस जिंदा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना उसहैत पर मु0अ0सँ0- 171/2021 धारा- 3/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत कर उपरोक्त अभियुक्त को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।

थाना उझानी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत ग्राम खजुरारा से आगे प्राइमरी स्कूल के सामने से गंगा की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के किनारे अवैध कच्ची शराब बनाते हुए अभियुक्त 1- नेकसू पुत्र सालिग नि0 ग्राम खुजरारा पुख्ता थाना उझानी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 05 लीटर कच्ची व शराब बनाने के उपकरण (एक स्टील ड्रम एक पतीली एल्युमिनियम की प्लास्टिक पाइप कोप प्लास्टिक डिब्बा) आदि बरामद किये गये। जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु.अ.सं. 295/21 धारा 60(2) EX ACT बनाम नेकसू पंजीकृत किया गया ।तथा 2- गिरिराज पुत्र स्व0 डालचन्द निवासी ग्राम अमीरगंज थाना उझानी, जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची व शराब बनाने के उपकरण (एक गैस सलैण्डर पाँच लीटर वाला एक गैस चूल्हा एक बर्नल का एक स्टील ड्रम एक पतीली एल्युमिनियम की प्लास्टिक पाइप कोप प्लास्टिक मग) आदि बरामद किये गये। जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु.अ.सं. 293/21 धारा 60(2) EX ACT बनाम गिरिराज पंजीकृत किया गया।3- भूरे पुत्र सेवल कश्यप निवासी ग्राम अमीरगंज थाना उझानी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण(एक स्टील ड्रम व एक एल्युमिनियम की पतीली, एक चुल्हा लोहा ,एक गैस सिलेन्डर छोटा) आदि उपरोक्त तीनों अभि0गण से कुल 25 लीटर कच्ची शराब व उपकरण बरामद किये गये। जिसके सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु.अ.सं. 294/21 धारा 60(2) EX ACT बनाम भूरे , मु0अ0सं0 293/21 व मु0अ0सं0 292/21 धारा 60(2) EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त संजीव पुत्र रज्जन निवासी मीरा सराय थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं को मय अवैध गांजा बेचते हुए 500 ग्राम गांजा नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 245/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

आपराधिक इतिहास संजीव उपरोक्त

1. मु0अ0सं0140/ 16 धारा 41/102 सीआरपीसी 411 / 420 आईपीसी थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं 2. मु0अ0सं0 546/17 धारा 3 उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं

3 मु0अ0सं0 223/21 धारा 354/ 452/ 147/ 148 /323 आईपीसी थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *