सांसद डॉक्टर संघमित्रा मौर्य ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। क्योंकि एक गलती जीवन की दु:ख का कारण बन सकती है। अधिकतर सड़क दुर्घटना में दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट ना होने कारण मौत हो जाती है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए हेलमेट का प्रयोग करना अति आवश्यक है। एक हेलमेट जीवन दे सकता है उन्होंने सभी से आग्रह किया कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा के अंतर्गत सभी नियमों का पालन जरूर करें। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़क सुरक्षा यातायात नियमों को लेकर बहुत ही चिंतित है। इसलिए आज यह हेलमेट वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करेंगे और आप लोगों से भी अपील है कि आप भी इस जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाएं।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव कार्यालय मंत्री आशीष शाक्य नीरज तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
