बदायूँ : बदायूं क्लब मे रविवार मतदाता जागरुकता का हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ हुआ साथ ही काव्य गोष्ठी के द्वारा कवियों ने मतदान के लिए आह्वाहन किया। आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी रिषीराज ने अपने हस्ताक्षर कर सभी सदस्यों, कवियों, समाजसेवियों के साथ अभियान का प्रारंभ किया। उन्होंने सभी कवियों का स्वागत कर सभी से 14 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान की अपील की। बदायूं क्लब बदायूं द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि डी सी मनरेगा, राम सागर यादव ने कहा,

पहले डालें वोट पहुँच कर

पीछे फिर जलपान करें

आपस के सब बैर भुलाकर

आओ हम मतदान करें। सचिव व कवि डा अक्षत अशेष ने कहा, आओ सब मिल करें यह अभियान सपोर्ट, सब मिल कर कहें यस आई विल वोट। शायर नईम बदायूंनी ने कहा, मिल जुल कर आपस में बैठें,

नफ़रत पर आघात करें।

जात-पात से ऊपर उठकर,

आओ नई शुरुआत करें।

राजवीर सिंह तरंग ने कहा, चलो साथियो वोट डालने,

अपना फर्ज निभाना है।

अपना भारत श्रेष्ठ है भारत,

सबको आज बताना है।

अहमद अमजदी ने कहा, यह गुज़ारिश है मिरी श्रीमान होना चाहिए

देश हित में आप का मतदान होना चाहिए

देश में जारी ये अब फरमान होना चाहिए

घर में अब हर एक के संविधान होना चाहिए वशिष्ठ ने कहा, वोट डालकर लोकतंत्र का अपने मान बड़ायें

चौदह फरवरी को सब मतदाता बूथों पर जायें

लोकतंत्र में वोट डालना है अत्यंत ज़रूरी

वोट डालते वक्त रखें हम सब दो गज की दूरी

वोट डालकर आओ बनें सब जागरूक इन्सान

डा कमला माहेश्वरी ने कहा, चलो साथियों, चलो संगिनी वोट डालने जाना है

सखी संग साथिने भी ले लेना सबका मत पड़वाना है। सुरेंद्र नाज़ ने कहा, दिल से मतदान का त्योहार मनाना है हमें

जागरूक होने का अहसास दिलाना है हमें।

दिनेश वर्मा ने कहा, जन जन का अधिकार ही मतदान

अपने मत का मतदान करें हम देश हेतु

जन जन का तंत्र लोकतंत्र के लिए

मतदान कर जन कल्याण हेतु दान करें। आयोजन के अंत में सचिव अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त किया। आयोजन में रविंद्र मोहन सक्सेना, संजय रस्तोगी, नरेश शंखधार, अनिल शर्मा, डा सरला चक्रवर्ती, डा इति अधिकारी, सौरभ शंखधार, सुशील शर्मा उपस्थित रहे। संचालन अभिषेक अनंत ने किया।

*कल 11 बजे बदायूं क्लब में मतदाता जागरुकता पर होगी रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता*।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *