बदायूं,। बदायूं क्लब, बदायूं के द्वारा आज क्लब सभागार में भारतीय नववर्ष विक्रम सम्वत् 2079 का आयोजन उल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। विजयश्री प्राप्त करने के जिले नवनिर्वाचित विधायकों को सम्मानित किया गया, साथ ही काव्य गोष्ठी में स्थानीय कवियों ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। काव्य पाठ एवं सम्मान समारोह के दौरान ब्रजक्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जेके सक्सेना को भी सम्मानित किया गया इस मौके पर जेके सक्सेना ने सभी को प्रणाम कर आभार व्यक्त किया l
कार्यक्रम अध्यक्ष राष्टीय स्वंय सेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रमोद, कार्यक्रम संरक्षक पूर्व प्रेमस्वरुप पाठक, नगर विधायक महेष चन्द्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह एवं बिल्सी विधायक हरीश शाक्य द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। सभी पदाधिकारियों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से सभी अतिथियों को माला पहनाकर एवं शाल प्रतीक चिन्ह सहित सम्मान किया गया। कि ये विजय आप सब सजय नागरिकों की विजय है, जिस उम्मीद के साथ आपने मुझे यह जिम्मेदारी दी है, वह उम्मीद को धूमिल नहीं होने दूंगा। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे रा.स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रमोद जी ने कहा, आज का दिन शुभ दिवस है, जब सम्पूर्ण देश और विदेश में भारतीय संस्कृति अपने उत्कर्ष की ओर है, इसमें बौद्धिक वर्ग को अधिक से अधिक सहभागिता करनी चाहिए, समरसता, एकता, सद्भाव एवं भाईचारे के साथ-साथ विशुद्ध मनोरंजन एवं सामाजिक संदेष देने का सुंदर कार्य कर रहा है, जिसके लिए सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। इसके उपरान्त काव्य गोष्ठी का नंन्ही कवियत्री वैभवी ने सुंदर कविता प्रस्तुत की, बिल्सी के वरिष्ठ गीतकार नरेन्द्र गरल ने कहा, नयी दिशा के लिए जगत को, पथ निर्णायक हो जाए, नव सवंत्सर, विघ्न हरण साक्षात विनायक हो जाए। कवि डा राम बहादुर व्यथित ने कहा, सोनें जैसे दिन सजें, चांदी जैसी रात,गालों पर खिलते रहें गेंदा और गुलाब।उझानी के वरिशष्ठ ग़ज़लकार टिल्लन वर्मा ने कहा, मुफलिस बिना इलाल जहां से गुज़र गए, लेकिन अमीर लोग भला कैसे मर गए। ओज कवि कुलदीप अंगार ने कहा, हिन्दू नूतन वर्ष तुम्हारा अभिनंदन, नित्य बड़े उत्कर्ष तुम्हारा अभिनंदन। क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष कहा, पौरुष का पावन प्रकर्ष शुभ हो, हर भूमिका का निष्कर्ष शुभ हो, अपने ही संवत का हर्ष शुभ हो, यानि सबको यह नव वर्ष शुभ हो। बजीरगंज के कवि आदित्य तोमर ने कहा, सच्चों पर बन्दूक दगी है दुनिया में।झूठों के सिर पर कलगी है दुनिया में।जो भी चैनल देखो, ऐसा लगता है, जैसे भारी आग लगी है दुनिया में। कार्यक्रम के अन्त में जनसम्पर्क सचिव मनीश सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक भारती, पूर्व संगठन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जे के सक्सेना, पूर्व ब्लाक प्रमुख धीरज सक्सेना क्लब उपाध्यक्ष डॉ. एस. के. गुप्ता, अनूप रस्तोगी, दीपक सक्सेना, हितेंद्र शंखधार, संजय रस्तोगी, सतीश चन्द्र मिश्रा, नीरज माहेश्वरी, नीरज रस्तोगी, दीप्ती जोशी, शुभ्रा माहेश्वरी, डा सचिन गुप्ता, डॉ. भास्कर शर्मा, रमाकांत तिवारी, सतपाल सोलंकी, दीपेश वार्ष्नेय, शिवम सिंह, अवधेश माहेश्वरी, शरद रस्तोगी, प्रदीप शर्मा, संजीव शर्मा, डी. के. चढ्ढा, मयंक गुप्ता, नरेन्द्र दुआ, राहुल चौबे, कौशलानंद पांडेय, , मुकुल मिश्रा, डॉ. सौरभ शंखधार, नरेश चन्द्र शंखधार, नंद किशोर, विपिन शर्मा, सुमित मिश्रा, अमित पाठक, मंजीत खन्ना, प्रतोश शर्मा, सुशील शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया।