बदायूं  । बदायूं क्लब, बदायूं में आज गणतंत्र दिवस का आयोजन उल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा ओ पी सिंह के साथ सबसे पहले ध्वजारोहण किया। सदस्यों ने समवेत राष्ट्गान किया।  शाइन एकेडमी के बच्चों ने ग्रुप डांस, अर्जुन प्रताप, अनिकेष जैन, आद्रिका ने गीत जबकि आगम अशेष, जयनंदनी ने डांस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी बच्चों, सांस्कृतिक प्रस्तुति करने वाले बच्चों एवं वरिष्ठ सदस्य श्री स्वतंत्र प्रकाश रसातोगी का का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपा रंजन ने गणतंत्र दिवस केअवसर की महत्ता पर बल दिया और आने वाले चुनाव में बढ चढ कर सहभागिता की अपील की।एस.एस.पी संकल्प शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा, कि ये बदायूं  क्लब अन्य शहरों के क्लब की अपेक्षा अधिक सक्रिय और साहित्यिक व सांस्कृतिक रुप से संपन्न है जो अच्छा वातावरण यहां दिखता है वो अन्य क्लब में नहीं पाया गया। उन्होंने अपील की सभी लोग अपने क्षेत्र और आस पास लोगों के सहयोगी बनें। उन्होंने सदस्यों की मांग पर जहां डाल डाल पर सोने की चिडिया करती है बसेरा गाकर समां बांध दिया।इस अवसर पर क्लब के सचिव डा अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि क्लब को उत्कृष्ट संस्था बनाया जायेगा। इस अवसर पर  मुख्य विकास अधिकारी रिषीराज, रजनीश गुप्ता, रमेश गुप्ता, डॉ. सी के जैन,  राम बहादुर व्यथित, परविन्दर सिंह दुआ, अजयपाल गुप्ता, नीरज रस्तोगी, सचिन गुप्ता, सतीश चंद्र मिश्रा, तरित माथुर, के. एल. गुप्ता, ज्ञानानंद पाण्डेय, अशोक खुराना, नितिन अग्रवाल, मुकेश माहेश्वरी, नरेश चन्द्र शंखधार, सुमित मिश्रा, अक्षज रस्तोगी, डॉ. सौरभ शंखधार,  गगनजीव वोहरा, एनुलहुदा नकवी, राजीव रस्तोगी, राहुल रस्तोगी, आनंद रस्तोगी,  क्षितिज शंखधार, मयूर गुप्ता, अरिहोत जैन, आशीष सिंघल, डॉ. आदित्यहरी गुप्ता, डी एस राठौर, आदि उपस्थित रहे। क्लब के सांस्कृतिक सचिव रविंद्र मोहन सक्सेना ने संचालन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *