बदायूं । रेत की चादर पर बसे तंबुओं के शहर में श्रद्धालु गंगा स्नान करने में जुटे रहे। श्रद्धालुओ ने गंगा स्नान और मौजमस्ती की। पड़वा का पर्व भी गंगा घाट पर धूमधाम से मनाया गया। पूजापाठ में खिचड़ी का भोग लगाकर दानपुण्य भी किया गंगा घाट पर हर-हर गंगे के जयघोष से महौल भक्तिमय रहा है।
शनिवार को भी मेला ककोड़ा पर माहौल भक्तिमय रहा । गंगा तट पर हर-हर गंगे, हर-हर महादेव की जयघोष हुये। गंगा तट पर से लेकर मेला परिसर व डेरा-तंबुओं तक पूजापाठ और दानपुण्य का दौर चल रहा था। वहीं श्रद्धालुओ ने सुबह छह बजे से शाम तक गंगा स्नान किया।