जिला सम्वाददाता

बदायूं  : खेत पर गए सगे भाइयों को विरोधी पक्ष के लोगों ने घेरकर लाठियों से जमकर पीटा। हमले में एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। बीच-बचाव को आए तीन अन्य लोगों को भी चोट लगी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

पीटकर हत्या की सनसनीखेज वारदात उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव चिकटिया में हुई। यहां रहने वाले दिनेश नाम के युवक का गुरुवार की रात शराब पीने के बाद गांव के ही एक युवक से झगड़ा हो गया था। उस वक्त तो किसी तरह गांव वालों ने बीच-बचाव कर दिया लेकिन दोनों ही पक्ष आपस में रंजिश मानने लगे।

इधर शुक्रवार सुबह दिनेश के पिता पुत्तू 62वर्ष समेत उनके भाई खेत पर गए तो दूसरा पक्ष वहां पहले से ही घात लगाए बैठा था। दोनों भाइयों को देखते ही यह पक्ष हमलावर हो गया और दोनों को जमकर लाठिया दिया। शोर सुनकर आसपास के खेतों काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंचे। बीच-बचाव में तीन अन्य लोगों को भी चोट लगी है। मौके पर पहुंचे परिवार के लोग घायलों को सीएचसी ले गए यहां डॉक्टर पुत्तू को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा जा चुका है। तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *