बदायूं ; वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के कुशल निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ के पर्यवेक्षण मे एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली बदायूँ के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 17-09-2021 को थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चैकिंग के अन्तर्गत एक अभियुक्त रूपकिशोर पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम बसोमी थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूँ के कब्जे से मय दो अदद मो0सा0 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP 24Z 3826 तथा इंजन नं0 व चैचिस नं0 अलग-अलग होना पाया गया । जिसमें एक मोटरसाइकिल चोरी की है । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 240/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी 411/468/417/418/419/120B भादवि बनाम रुपकिशोर उपरोक्त तथा जितेंद्र पुत्र कुवरपाल निवासी ग्राम बसोंमी थाना फैजगंज बेहटा पंजीकृत किया गया । जिसमें अभियुक्त रुपकिशोर पुत्र कुंवरपाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
