बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 04.06.2021 को *थाना बिसौली* पुलिस द्वारा 01
नफर वांछित अभियुक्त अबरार पुत्र शफीक निवासी भवानीपुर खेरु थाना सहसवान को गिरफ्तार किया गया संबंधित मु0अ0सं0 69/21 धारा 147/149/302/201 भादवि मे चल रहे वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । उक्त अभियोग में नामित अभियुक्त अबरार के अन्य चार साथियों को पूर्व में गिरफ्तार/आत्मसर्पण कर जिला कारागार बदायूँ भेजा जा चुका है ।
*थाना कुवरगॉव* पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त सौरभ पुत्र लेखरज निवासी बाबट थाना कुँवरगांव जनपद बदायू, संबंधित मु0अ0सं0 123/21 धारा 306 भादवि में चल रहे वांछित को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
*-शान्ति व्यवस्था भंग करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही।-*
*थाना कादरचौक* पुलिस द्वारा 4 नफर अभियुक्त 1. राजू पुत्र दीन मोहम्मद 2. अफसर पुत्र दीन मोहम्मद निवासी बारार्चिरा थाना कादरचौक बदायूं 3. संदीप पुत्र स्वं0 नेम पाल सिंह 4. चमन पुत्र कृष्ण पाल निवासी गण ग्राम लभारी थाना कादरचौक जनपद बदायूँ।
*थाना उघैती* पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 01- दिनेश चंद्र पुत्र जुम्मेरी निवासी उघैती गर्वी थाना उघैती जिला बदायूं।
*थाना फैजगंज बैहटा* पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 1.रवि पुत्र पप्पू निवासी वार्ड नं0 1 कस्बा व थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं। गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।