बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध मद्द तथा मादक पदार्थ निष्कर्षण / तस्करी एवं अवैध मदिरा की बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 07-06-2021 को *थाना अलापुर* पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रिजवान पुत्र यूनुस शाह निवासी ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं को 5 किलो डोडा चूरा अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना अलापुर पर मु0अ0सं0164/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
*थाना उसांवा* पुलिस द्वार 01 नफर अभियुक्त जयपाल पुत्र बलवंत जाटव निवासी ग्राम दलेलगंज थाना उसावा बदायूं को एक प्लास्टिक की जरी कैन में 20 लीटर नाजायज अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना उसांवा पर मु0अ0सं0 107/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।