आज थाना बिसौली।पुलिस द्वारा 03 नफ़र वारंटी शफीउद्दीन पुत्र इंतजाम उद्दीन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ , चंद्रपाल पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम निजरा थाना बिसौली जिलाबदायूँ ,पप्पू पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम निजरा थाना बिसौली जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया।
थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी सर्वेश पुत्र रामदीन ,राम शंकर पुत्र रामदीन ,रामदीन पुत्र लीलाधर निवासी गण ग्राम ककोड़ा थाना कादरचौक बदायूं को गिरफ्तार किया गया।
थाना उसहै पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी दुलारे पुत्र मुंशी लाल निवासी ग्राम सथरा थाना उसहैत बदायू करू पुत्र लटूरी लाल निवासी ग्राम लिलवां थाना उसहैत बदायूँ को गिरफ्तार किया गया।
थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 01 नफर अपराधी ओमवीर सिंह पुत्र कोट सिंह निवासी ग्राम रामपुर टप्पा वैश्य थाना जरीफनगर जिला बदायूं बाद संख्या 41 42 / 2007 धारा 323 भादवि को गिरफ्तार किया गया।
शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा 2 नफर अभियुक्तगण 1.शिव शंकर 2. कल्लू निवासीगण जिन्दी नंगला थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ। थाना मुजरिया पुलिस द्वारा 03 नफर अभि0गण1. राजपाल पुत्र उल्फत 2. महावीर पुत्र उल्फत 3. अनार सिंह पुत्र उल्फत सिंह निवासी गढ़ ग्राम छोकरपुर थाना मुजरिया जनपद बदायूं । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 03 नफर अभि0 रतनपाल पुत्र बुद्धि 2- सूरजपाल पुत्र मटरू लाल निवासीगण ग्राम दादरा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, 3-चंद्रकेश पुत्र नत्थू निवासी ग्राम मालपुर ततैरा थाना जरीफनगर को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार कर संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *