बदायूं :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 28.05.2021 को *थाना जरीफनगर पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 111/21 धारा 147/149/307/504/506 भादवि में वांछित 03 अभि0गण 1. टेनी उर्फ देवेंद्र पुत्र नत्थू को एक अवैध रायफल 315 बोर व दो कारतूस 2. राजू उर्फ राजकुमार पुत्र गंगासहाय एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो कारतूस समेत 3. चंद्रपाल पुत्र नौबत नि0गण ग्राम गोगाजी नगरिया थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । अभि0गण टेनी उर्फ देवेंद्र व राजू उर्फ राजकुमार उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 115/21 व मु0अ0सं0 116/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । *थाना उझानी पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 178/21 धारा 363/366/376(3)/506 भादवि व 3/4 पाक्सो अधिनियम में वांछित अभियुक्त सोल्जर उर्फ अजय पुत्र कुंवरपाल नि0 बरामालदेव थाना उझानी जनपद बदायूं को अब्दुल्ला तिराहा से तथा *थाना अलापुर पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 148/21 धारा 376 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त धर्मपाल पुत्र हेतराम नि0 ग्राम चितौरा धनौरा थाना अलापुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना बिनावर पुलिस* द्वारा 05 व्यक्तियों 1. सतेंद्र पुत्र महेश 2. दिनेश पुत्र रामरहीस 3. सतीश पुत्र श्रीपाल 4. कल्लू पुत्र प्रेमपाल 5. श्रीपाल पुत्र अजुद्दी नि0गण ग्राम तिसंगा थाना बिनावर जनपद बदायूं, *थाना जरीफनगर पुलिस* द्वारा 03 व्यक्तियों 1. दुर्गा प्रसाद पुत्र नन्नू मल 2. रविंद्र पुत्र रामजीमल नि0गण ग्राम दानपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं 3. प्रमोद पुत्र अनेक सिंह नि0 ग्राम दुधवा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, *थाना उसहैत पुलिस* द्वारा 02 व्यक्तियों 1. जुगेन्द्र पुत्र रामलाल नि0 बच्ची थाना उसहैत जनपद बदायूं 2. विजेंद्र पुत्र बृजेश कुमार नि0 मिर्जापुर अतिराज थाना उसहैत जनपद बदायूँ, *थाना कादरचौक पुलिस* द्वारा 02 व्यक्तियों 1. अरविंद पुत्र महिपाल सिंह 2. पंकज पुत्र देवकीनंदन नि0गण ग्राम असरासी थाना कादरचौक जनपद बदायूं तथा *थाना उघैती पुलिस* द्वारा धीर सिंह पुत्र राजाराम नि0 ग्राम शाह नगर पतपरागंज थाना उघैती जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *