हिंदू समाज को संगठित करने का कार्य कर रहा है विश्व हिंदू परिषद

बदायूं  : दातागंज तहसील के ग्राम डहरपुर मेंआज विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में विश्व हिंदू परिषद का 57 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम, भारत माता के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि विधायक राजीव कुमार सिंह, मुख्य वक्ता जगपाल सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष मुकेश अग्निहोत्री , जिला उपाध्यक्ष राजेश प्रजापति ने दीप जलाकर किया ।

विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के प्रांत सह मंत्री जगपाल सिंह ने कहा, हिंदू समाज को संगठित करने ,सामर्थ्य शाली तथा बलशाली बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद की स्थापना मुंबई के सांदीपनि आश्रम में 29 अगस्त 1964 ईस्वी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई.

श्री सिंह ने कहा, विश्व हिंदू परिषद हिंदुओं के मान बिंदुओं की रक्षा करने, गाय, गंगा गायत्री, गीता, तथा मठ मंदिरों की रक्षा के लिए एवं सामाजिक समरसता का भाव जगाने का कार्य विश्व हिंदू परिषद कर रहा है .

मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा, संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित कर, अयोध्या में बनने वाले राष्ट्रपुरुष भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनाने के लिए देश के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग लेकर भव्य मंदिर बनाने का कार्य विश्व हिंदू परिषद के दिशा निर्देश में हो रहा है.

सशक्त हिंदू, सशक्त भारत को बनाने का कार्य सामाजिक समरसता के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद कर रहा है. कार्यक्रम अध्यक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आशीर्वचन दिया।

संचालन पुष्पेंद्र प्रजापति ने किया।

इस मौके पर उसावां नगर पालिका अध्यक्ष धीरू गुप्ता, राजभान सिंह, राजकुमार सिंह सेंगर, राजेश गुप्ता, रामपाल, भगवान दास, महेंद्र पाल, नरेंद्र कश्यप सहित कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *