बदायूं :  जगत ब्लॉक की जखेली न्याय पंचायत की क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय उनौला क्रीडांगन में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वासुदेव एवं ए0आर0पी0 जगदीश चन्द्र सागर व पूर्व ए0बी0आर0सी0 डॉ पंकज पाठक एवं सुभाष चन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर किया गया।

प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक स्तर में बालिका वर्ग में 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ में उनौला की क्रमशः सुनयना एवं लक्ष्मी क्रमश प्रथम व द्वितीय रही।

लंबी कूद, गोला फैक एवं चक्का फेंक प्रतियोगिता में बीबीपुर की राधिका प्रथम व उनौला की गुनगुम द्वितीय रही।

कबड्डी में उनौला की गुनगुन एंड पार्टी विजेता एवं जखेली की निकिता बी0 एन्ड पार्टी उपविजेता रही।

वहीं बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में बीबीपुर के शिवम यादव प्रथम व सचिन द्वितीय रहे।

गोला फेंक प्रतियोगिता में उनौला के अभिषेक प्रथम व अमन द्वितीय रहे।

वही चक्का फेंक में उनौला के अमन प्रथम एवं रवि द्वितीय रहे।

कबड्डी प्रतियोगिता में जखेली कि सुमित एंड पार्टी विजेता एवं उनौला की अभिषेक एन्ड पार्टी द्वितीय स्थान पर रही।

प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में बीबीपुर की प्रिया प्रथम एवं उनौला की अंशिका द्वितीय रही।

वही 100 मीटर दौड़ में उनाला की बीना प्रथम एवं बीबीपुर की प्रिया द्वितीय रही।

प्राथमिक बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में उनौला के आकाश प्रथम व मनोज द्वितीय रहे। 100 मीटर दौड़ में उनौला के अर्जुन प्रथम व बीबीपुर के अनुज द्वितीय रहे।

प्राथमिक स्तर कबड्डी में बीबीपुर विजेता एवं उनौला की केशव एंड पार्टी उप विजेता रही। समस्त प्रतियोगिता ए आर पी जगदीश चंद सागर की देखरेख में संपन्न हुई।

संयोजक सुभाष चंद्र द्वारा सभी खेल अनुदेशकों का निष्पक्ष प्रतियोगिता कराने के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सुभाष चंद्र , जगदीश चंद्र सागर, आयुष भारद्वाज, सूर्यकांत यादव, रामौतार शाक्य, सत्यवीर यादव, विशाल सक्सेना, अलका सिंह, सपना भारद्वाज, त्रिशला, मांडवी यादव,  संदीप सिंह, दिनेश सक्सेना,  गोपाल शंखधार, राजकुमारी, वीना शर्मा, पूजा शर्मा, विवेक कुमार, राखी सिंह, सरस्वती आर्य आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *