बदायूं : मदर्स पब्लिक स्कूल में 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डाक्टर रजनी शर्मा ने मुख्य अतिथि बदायूं क्लब के सचिव एवं कवि डा अक्षत अशेष का स्वागत पौधा भेंट कर किया |
मुख्य अतिथि डा अक्षत अशेष ने गाँधी जी व शास्त्री जी की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दोनों विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं कार्यक्रम का उद्घाटन किया |
आयोजन में स्कूल के बच्चों द्वारा इस अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । छात्रा आराध्या द्वारा गाँधी जी पर भाषण, छात्रा माही द्वारा शास्त्री जी पर भाषण प्रस्तुत किया गया । आनंदी शर्मा कक्षा द्वारा बन्दे में था दम का प्रस्तुतिकरण किया गया । छात्रा सारा खान द्वारा कविता पाठ एवं सेजल चौहान द्वारा वैश्न्न् वज़न को गीत प्रस्तुत किया।
अंत मे छात्राओं द्वारा ग्रुप में गीत का प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने सभी को सत्य व् अहिंसा के पथ पर चलने की प्रेरणा दी ।
मुख्य अतिथि डा अक्षत अशेष द्वारा गाँधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए सभी के उत्साहवर्धन किया गया एवं अपनी कविताओं से बच्चों को आदर्श इंसान बनने की प्रेरणा भी दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रतिमा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि,उज्मा,कविता,यशी,सीमा, अलीना,ज्योति, रगीबा का विशेष योगदान रहा।
