बदायूं : एक बार फिर ऑनर किलिंग की वारदात हो गयी। युवती की कोतवाली से चंद कदम दूर उसके भाइयों ने चाकू से गला रेत पर हत्या कर दी। वारदात उस वक्त हुई जब युवती अपना बयान दर्ज कराने दातागंज कोतवाली जा रही थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा है। युवती के दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। पिता मौके से फरार हो गया। इस मामले में युवती के पति की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
घटना कोतवाली दातागंज क्षेत्र की है। इस इलाके के गांव में रहने वाली युवती लगभग दो साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी थी। उस वक्त वह नाबालिग थी, परिजनों ने गांव के ही युवक के खिलाफ नाबालिग को बहला कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद दो साल तक उसका कोई पता नहीं लग सका। बालिग होने पर शादी की और हाईकोर्ट के आदेश पर युवती दातागंज कोतवाली में इस मामले में बयान दर्ज कराने आ रही थी। सूचना पर एसएसपी संकल्प शर्मा दातागंज कोतवाली पहुंचे और पूरी तहकीकात की।
बालिग होने पर शादी करके लौटी
बताया जाता है कि साल 2021 में पिछले दिनों वह बालिग हुई तो उसी युवक से कोर्ट मैरिज कर ली। जबकि बाद में दोनों हाईकोर्ट में पेश हुए। हाईकोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि युवती का बयान कराकर उसकी इच्छा के मुताबिक स्वतंत्र किया जाये।
