बदायूं में मंगलवार को हुए एक हादसे में बाइक सवार दंपती की हो गई। घटना दोपहर के समय उस वक्त घटी जब बाइक से जा रहे दंपती घोड़ा गाड़ी से टकरा गए। जिसके बाद दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मामला बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र का है। बुर्रा फतेहपुर रोड पर मंगलवार दोपहर सकरी जंगल गांव निवासी मुहम्मद उमर बाइक से निकला था।वह अपनी गर्भवती पत्नी मेसर बानो को लेकर उझानी की तरफ आ रहा था। बुर्रा फतेहपुर रोड पर अचानक बाइक बग्गी से टकरा गई।हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में दो लोगों की मौत पर राहगीरों की भीड़ जुट गई तो किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी । जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने स्वजन को सूचना दी तो मृतक का भाई रब्बानी पहुंच गया। हादसे के बाद से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।