बदायूं : कासगंज से बरेली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के सामने युवक ने कूदकर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। युवक द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दातागंज रोड पर गांव नगलाशर्की की के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर हुई। थाना क्षेत्र के मोंगर गांव के वीरेश पटेल ने बुधवार दोपहर कासगंज से बरेली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की जानकारी थाना पुलिस को दी। वहीं ट्रेन के पायलट ट्रेन रोककर शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद वहां मौजूद मिली बाइक के जरिए युवक के शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।