जिला सम्वाददाता
बदायूं : दातागंज के बाद सदर सीट पर बसपा ने आज अपने पत्ते खोल दिए। राजेश कुमार सिंह को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण में बसपा सबसे आगे चल रही है। दातागंज सीट से पंद्रह दिन पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। सोमवार को नवादा स्थित कोल्डस्टोरेज परिसर में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी शम्सुद्दीन राईन ने राजेश सिंह के टिकट की घोषणा की। इनको प्रत्याशी बनाए जाने की बात सप्ताह भर पहले ही तय मानी जा रही थी आज स्तिति साफ हो गई। जिले की छह सीटों में से दो पर टिकट घोषित हो गया है। चार अन्य सीटों पर भी 15 दिसंबर तक टिकट फाइनल होने की उम्मीद जताई जा रही है।