बदायूं  : प्रेक्षक की गारद में तैनात एक हेडकांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार सुबह मौत हो गई। मौत की वजह हार्टअटैक बताई जा रही है। हेडकांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। अफसरों ने हेड कांस्टेबल के परिजनों को दुखद घटना की जानकारी दे दी है। वहीं हेडकांस्टेबल की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई ।

इटावा जिले के थाना भरथना के छीरिया हारन गांव निवासी रामवीर यादव बदायूं जिले में हेडकांस्टेबल के पद पर तैनात थे। वह रिजर्व पुलिस लाइन में चल रहे थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते उनकी ड्यूटी प्रेक्षक के साथ गारद में लगाई गई थी। मंगलवार रात हेडकांस्टेबल प्रेक्षक के साथ शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। बुधवार की सुबह तकरीबन 6:00 बजे अचानक हेड कांस्टेबल की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में हेडकांस्टेबल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार से पूर्व उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान और सीओ सिटी आलोक मिश्र जिला अस्पताल पहुंच गए। प्राथमिक मेडिकल परीक्षण में हेडकांस्टेबल की मौत की वजह हार्टअटैक सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो सकेगा की मौत के पीछे क्या वजह रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *