बदायूं। जिले में गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मी सहित दो लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं जिनको घर पर ही क्वारंटीन कर दिया गया है।
गुरुवार को जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या फिर से बढ़ गई। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा बुलेटिन जारी किया गया जिसमें दो लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। ककराला सीएससी का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकला है तो वहीं एक अन्य व्यक्ति भी जनपद से कोरोना संक्रमित है। एक दिन में अब सिर्फ दो कोरोना संक्रमित निकले हैं। बता दें जिले अब तक जिले में 3061 संक्रमित केस सामने आ चुके हैं।