बदायूं : रबी की सीजन में कृषि अफसरों ने बीज की दुकानों पर छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी बिल्सी, बिसौली, सहसवान एवं डीडी कृषि रामवीर कटारा सदर एवं दातागंज तहसील में छापेमारी करने पहुंचे थे। दोनों अफसरों ने 46 दुकानों पर छापा मारा। 29 के यहां से गेहूं के बीज का नमूना लिया। चार दुकानदारों को नोटिस दिये। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि लिये गये नमूने जांच के लिये दो अलग-अगल प्रयोगशाला भेजे जायेंगे।
