संवाददाता- विकास आर्य
बदायूं: शनिवार को हाई स्कूल इंटर की परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद जहां एक और पास हुए छात्रों में खुशी देखी गई वही फेल हुए छात्र मायूस रहे बदायूं में इस बार हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है हाई स्कूल की परीक्षा में 17747 छात्र पास हुए जिसमें 85.56 प्रतिशत हाई स्कूल का रिजल्ट रहा 81.96 छात्रों और छात्राओं का 89.74 रहा इस बार छात्राओं ने हाई स्कूल में बाजी मारी है l
वही इंटरमीडिएट की परीक्षा में टोटल 20302 छात्र पास हुए जो81.08 प्रतिशत रहा इसमें 77 पॉइंट 21 छात्रों का और छात्राओं का 87 पॉइंट 73 प्रतिशत इंटर का रिजल्ट रहा इंटर में भी छात्राओं ने बाजी मारी