बदायूँ : राजकीय में मेडिकल कॉलेज बदायूं मे 4 मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत
मेडिकल कॉलेज अभी तक कोई सूचना नही दी गई ।
मृतक संदीप पुत्र स्वः दर्शन ग्राम नौशेरा का रहने वाला है
परिवार में सबसे बड़ा बेटा था संदीप, छोटा भाई विकलांग है, पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। दो बच्चे हैं बड़ा बेटा 13 साल का और एक छोटी बेटी है
कहने का तात्पर्य संदीप ही परिवार का सहारा था।
