बदायूं । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र बदायूं द्वारा विकासखंड सलारपुर में चलाए जा रहे युवा मंडल विकास कार्यक्रम का आज समापन किया गया ,जिसमें लाला सियाराम इंटर कॉलेज के प्राचार्य जयगोविंद सिंह ने कालेज के सभागार में आयोजित बैठक में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर युवाओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।
प्राचार्य जय गोविंद सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही देश की प्रगति के पहरी हैं उन्हें आगे आकर समाज एवं देश की प्रगति में अपना सहयोग करना होगा,उन्होंने कहा कि युवा सकारात्मक सोच के साथ अपना विकास करें तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए जन सामान्य को लाभ पहुंचाएं।
सहायक प्रशिक्षक रविंद्र पाल सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि खेल मंत्रालय की अवधारणा के अनुरूप चयनित विकास खंड में 50 युवा मंडल तैयार कर उनमें युवाओं को जोड़ा जा रहा है जो अपने अपने गांव में सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे उन्होंने इस कार्यक्रम को विस्तृत रूप से बताया ।
इस कार्यक्रम को प्रमुखता धीरेंद्र पाल, अजीत सिंह, राजीव कुमार राहुल यादव, रिंकू यादव, विपिन कुमार ने संबोधित किया ।अंत में अच्छा कार्य करने वाले युवाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
