बदायूं : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बदायूं के तत्वाधान में चल रही विकासखंड स्तरीय ग्रामीण पुरुष व महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं के क्रम में आज ब्लॉक उसावां में श्रीमती चमन देवी उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरगंज मजरा कुंवर गांव के मैदान में एवं ब्लॉक म्याऊं की प्रतियोगिता महादेव इंटर कालेज के मैदान में सम्पन्न हुई।

उसावां में आयोजित प्रतियोगिताओं में पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सचिन यादव प्रथम, सोमेंद्र पाल द्वितीय, वीरपाल तृतीय रहे।

200 मीटर दौड़ में सचिन यादव प्रथम, विमलेश दितीय व सोमेंद्र यादव तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ में प्रशांत प्रथम सुरजीत द्वितीय व नरदेव तृतीय रहे। 15 मीटर दौड़ में भूपेंद्र प्रथम, सतीश द्वितीय व सचिन तृतीय रहे।

लंबी कूद में सचिन यादव प्रथम विमलेश द्वितीय एवं मनोज तृतीय रहे।

गोला फेंक में नितेश प्रथम व नरदेव द्वितीय रहे। भारोत्तोलन में सोनू प्रथम, पन्नालाल द्वितीय। कुश्ती में अमित प्रथम व सुधीर द्वितीय वॉलीबॉल में बछेली दारानगर टीम प्रथम, हजारा टीम द्वितीय रही। कबड्डी में रोला टीम प्रथम ओमीनगला टीम द्वितीय रही।

वहीं महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में ममता प्रथम, रीता द्वितीय व शबनम तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में सुनीता प्रथम, राधा द्वितीय और सुलोचना तृतीय रहे 800 मीटर दौड़ में कार्तिका प्रथम, रजनी द्वित्तीय एवं दया तृतीय रही। 1500 मीटर दौड़ में विमलेश प्रथम, ममता द्वितीय एवं ममता रानी तृतीय रही। लंबी कूद में राधा प्रथम, सोनी द्वितीय एवं रूबी तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक में आरती प्रथम, सोनी द्वितीय एवं रूबी तृतीय रही तो वही कबड्डी में रोला टीम विजेता व करीमनगर टीम उप विजेता रही। प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस दौरान पीटीआई सत्य पाल एवं विद्यालय प्रबंधक श्री महिपाल उपस्थित रहे।

वही दूसरी ओर विकास क्षेत्र म्याऊं में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0दल अधिकारी क्रांति प्रसाद के पर्यवेक्षण में आयोजित प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अंकित बाबू प्रथम व द्वितीय व सलीमुद्दीन तृतीय रहे 400 मीटर दौड़ में हर वर्ष के प्रथम ज्ञान प्रकाश द्वितीय एवं सौरभ तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ में अमन गौतम प्रथम, प्रमेंद्र भारती द्वितीय, विविध भारती तृतीय रहे। 1500 मीटर दौड़ में राम लखन प्रथम, अमोल द्वितीय व मोहित तृतीय रहे।

लंबी कूद में रवि पाल प्रथम, अमन कुमार द्वितीय, अजय पाल तृतीय रहे। गोला फेंक में बहोरन प्रथम, सलीमुद्दीन द्वितीय व गुरमीत तृतीय रहे।

भारोत्तोलन में अजय पाल प्रथम व शोभित द्वितीय। कुश्ती में हरीश प्रथम व अनुराग द्वितीय रहे। वॉलीबॉल में नगला नवीगंज टीम प्रथम कैलोठा टीम द्वितीय रही। कुश्ती में गोतरा नरपत की टीम प्रथम व ढका की टीम द्वितीय रही।

वहीं महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में नेहा प्रथम, अंशिका द्वितीय एवं लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में नेहा प्रथम, रेनू गौतम तृतीय एवं स्वाति तृतीय रही 800 मीटर दौड़ में ज्योति प्रथम, साक्षी सोलंकी द्वितीय एवं अंजू यादव तृतीय स्थान पर रही 1500 मीटर दौड़ में आरुषि यादव प्रथम खुशबू शाक्य द्वितीय एवं लक्ष्मी शर्मा तृतीय स्थान पर रही।

वही लंबी कूद में शीतल सागर प्रथम, बबली द्वितीय एवं दीप्ति तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक प्रतियोगिता में अनामिका प्रथम, अंजलि द्वितीय एवं राखी राठौर तृतीय स्थान पर रही तो वही कबड्डी में कैलोठा की टीम प्रथम एवं म्याऊं की टीम द्वितीय स्थान पर रही। दोनों विकास क्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिता मैं विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस दौरान पीटीआई सत्यपाल एवं विद्यालय प्रबंधक/ प्रधानाचार्य सत्यदेव यादव उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कांति प्रसाद ने बताया कि ब्लाक स्तर पर विजयी को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के द्वारा आयोजित जनपद स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग का मौका दिया जाएगा। जहां से प्रतिभाशाली खिलाड़ी मंडल एवं राज्य स्तर पर प्रदर्शन के लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *