विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अवसर पर जनपद बदायूं में द्वितीय चरण की नामाकंन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में दिनांक 21.जनवरी.2022 से आरम्भ हो रही है। इस अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुदृढ रखने हेतु वाहनो का आवागमन निम्न प्रकार रहेगा।

डायवर्जन का दिनांक- 21.01.2022 से समाप्ति तक समय- 08.00 बजे से 17.00 बजे तक।

डायवर्जन वाहन

1- उझानी, सहसवान, बिल्सी, कादरचौक, एवं कासगंज की ओर से रोडवेज बस स्टैण्ड पर आने वाली रोडवेज बस, प्राइवेट बस, टैक्ट्रर-ट्राली, टेंकर आदि बडा बाईपास, खेडा नवादा, दातागंज तिराहा, पुलिस लाइन चौराहा, वन विभाग रोड से बस स्टैण्ड पर जायेगी।

2- रोड बस स्टैण्ड से उझानी, सहसवान, बिल्सी, कादरचौक, एवं कासगंज की ओर जाने वाली रोडवेज बस, प्राइवेट बस, टैक्ट्रर-ट्राली, टेंकर आदि पुलिस लाइन चौराहा से दातागंज तिराहा, खेडा नवादा से बडा बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जायेगी।

3- पुलिस लाइन चोराहे से कोई भी भारी वाहन, हल्का वाहन(आटो/टैम्पो/कार आदि), टैक्ट्रर-ट्राली, टेंकर आदि कचहरी की ओर नही आयेगें।

4- लालपुल तिराहा से कोई भी हल्का वाहन, कचहरी की ओर नही आयेगा। थाना कोतवाली होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।

5- शेखूपुर की ओर से कोई वाहन जालधंरी सराय चौराहा होकर कचहरी की ओर आता है तो उसे लोटनपुरा होकर निकाला जायेगा, कचहरी की ओर नही आने दिया जायेगा।

6- हाथी पार्क से कचहरी की ओर कोई भी वाहन नही आयेगा।

7- मण्डी समिति तिराहा से डी0एम0 चौराहा होकर कचहरी की ओर आने वाले हल्के एवं भारी समस्त प्रकार के वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगे।

8- एम0टी0 गेट तिराहा से कोई भी वाहन कचहरी तिराहा की ओर नही जायेगा।

9- रेलवे क्रासिंग नेकपुर से कचहरी की ओर कोई भी हल्का/भारी वाहन नही जायेगा। जेल रोड नाले से एम0टी0 गेट तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगा

9- नामाकंन हेतु आने वाले प्रत्याषियों के वाहनो को पार्किग स्थल तक आने दिया जायेगा।

नामाकंन में आने वाले प्रत्याषियों हेतु पार्किग स्थल-

1- इस्लामिया कालेज ग्राउण्ड पार्किग।

2- राजकीय इण्टर कालेज बदायूं

3- मिशन कमपाउण्ड पुलिस लाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *