बदायूं ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में वारंटी/वांछित व अपराध/अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 12.09.2021 को *थाना उझानी पुलिस* द्वारा वारंटी अभियुक्त ताहिर पुत्र शब्बीर अन्सारी निवासी मानकपुर वाली पुलिया कस्वा व थाना उझानी बदायूँ के सम्बन्धित मु0अ0सं0 28/18 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेजा गया ।

*थाना दातागंज पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 274/21 धारा 379 भादवि के अभियुक्त अजब सिंह पुत्र रामऔतार सिंह नि0 ग्राम रायपुर धीरपुर थाना दातागंज जिला बदायूँ को मय चोरी किये माल व एक ट्रेक्टर ट्राली सहित गिरफ्तार किया गया । तथा ट्रेक्टर ट्राली को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411 भादवि की वृद्धि कर अभि0 अजब सिंह उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना कोतवाली पुलिस* द्वारा 06 अभि0गण 1. अकबर पुत्र बहाउद्दीन नि0 कादरी कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद बदायूं 2. नदीम पुत्र अहमद खां नि0 कबूल पुरा रमन्ना थाना कोतवाली जनपद बदायूं 3. मारूफ उर्फ मौला रखा पुत्र अनवर खान 4. अरकान पुत्र अफजाल अहमद 5. फिरोज पुत्र मुस्ताक 6. आरिफ पुत्र मेहंदी हसन नि0 कबूल पुरा गोटिया थाना कोतवाली जनपद बदायूं, *थाना उसहैत पुलिस* द्वारा 04 अभि0गण 1. ओमेंद्र पुत्र बलवीर सिंह 2. सुरजीत पुत्र सिपट्टर नि0गण ग्राम नसीर नगर थाना उसहैत जनपद बदायूं 3. मुकर्रम पुत्र अजीजुद्दीन शेख 4. सलमान पुत्र मुन्ना नि0गण वार्ड नंबर 9 कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूँ तथा *थाना मूसाझाग पुलिस* द्वारा 02 अभि0गण 1.रामपाल पुत्र जगंलाल नि0 भेरो नंगला थाना मूसाझाग जनपद बदायूं 2.उरमान पुत्र रमेश नि0 बारसुनिया थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के सम़क्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *