बदायूं : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे और प्रमुख चौराहों पर जाम न लगे। इसके लिए नगर पालिका द्वारा लाखों की कीमत से ट्रैफिक लाइटें लगवाई गईं। बावजूद इसके इन चौराहों पर बेतरतीब तरीके से वाहन चलाये जा रहे हैं। जिसे जहां मन आता है अपना वाहन मोड़कर उस दिशा में चल पड़ता है। लाइटें भी बंद पड़ी हुई हैं। कुल मिलाकर स्थिति जस की तस हैं।
शहर के पुलिस लाइन चौराहा समेत लावेला चौक पर जाम न लगे, इसके लिए यहां ट्रैफिक लाइटें लगवाई गयी थीं। ताकि वाहन चालक सिग्नल का पालन करते हुए चलें। इससे ट्रैफिक व्यवस्थित रहेगा और हादसों की आशंका कम हो जाएगी। सिग्नल तोड़ने पर वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जायेगा तो राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी। इसके साथ ही चौराहे की सुंदरता को चार-चांद लग जाएंगे लेकिन यह सारी योजनाएं चंद दिन का मेहमान रहीं। शुरुआत में तो जैसा अफसरों ने सोचा था, वैसा हुआ लेकिन धीरे-धीरे स्थिति वही आ गई जो अब से दो साल पहले की थी।