आज शहर के 20 केंद्र पर दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी। दोनों पालियों में संपन्न होने वाली परीक्षा में 16,121 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिये आने वाले परीक्षार्थियों ने परिवहन निगम की बसों में फ्री सफर की सुविधा दी गयी है। परीक्षा पर्यवेक्षक एवं नामित मजिस्ट्रेट की निगरानी में संपन्न होगी
परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरें चालू रहेंगे और रिकार्डिंग संरक्षित करके रखी जायेगी। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से शुरू होकर 12.30 बजे तक संपन्न होगी। प्रथम पाली में 9,940 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। द्वितीय पाली की परीक्षा 2.30 बजे से पांच बजे तक होगी। जिसमें 61,181 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में मास्क लगाने के बाद ही परीक्षार्थी कक्ष के अंदर जायेंगे। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास की फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। सुरक्षा की लिहाज से परीक्षा केंद्रों पर पुलिस तैनात की गई है।