बदायूं, (ब.शि.) : कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर ध्यान नहीं दिया गया और लोग जागरूकत नहीं हुये तो हालत बेकाबू होंगे। जिला मुख्यालय पर सबसे ज्यादा संक्रमित निकल रहे हैं, इसके बाद देहात के निकायों में बड़ी संख्या में संक्रमित निकल रहे हैं। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं टूट रही है। जिसकी वजह से भर्ती मरीजों की संख्या सबसे कम है और कंनेटनमेंट जोन बनाने में प्रशासन पीछे है। सोमवार को जिले में 28 लोग कोरोना संक्रमित निकले।
सोमवार को जिले में 28 कोरोना संक्रमित औरनिकल आये हैं। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 300 के पार हो गये हैं। सोमवार को सुबह से शाम तक जिले में दर्जनों स्थानों पर कोरोना संक्रमित की जांच की गई। जिला पुरुष अस्पताल, महिला अस्पताल, रोडवेज, प्राइवेट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गांधी नेत्र चिकित्सालय, जिला पंचायत अध्यक्ष आवास सहित दर्जनों स्थानों पर कोरोना की जांच की गई। जिसमें 1,135 लोगों की एंटीजन किट से की गई और 1,042 लोगों की जांच आरटीपीसीआर से की गई है। जिसके बाद जिले में 28 कोरोना संक्रमित निकले हैं। इसमें अकेले बदायूं शहर में 13 लोग और बिसौली में नौ लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। वहीं म्याऊं व दातागंज में दो-दो, उसावां और उझानी में एक-एक व्यक्ति को कोरोना निकला है। जिले में 300 से अधिक संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट के लिये डीएम की नहीं मानते बात
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने हद ही पार कर दी है। कोरोना की रोजाना की अपडेट मीडिया एवं पालिका व पुलिस को स्वास्थ्य विभाग विस्तृत रिपोर्ट नहीं दे रहा है। विस्तृत जानकारी देने के लिये डीएम दीपा रंजन आदेश दे चुकी हैं। हालत यह है कि मौखिक व लिखित आदेश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अफसर डीएम की बात मानने को राजी नहीं हैं।
शहर में नहीं बनाया कंटेनमेंट जोन
सोमवार को कोरोना संक्रमित शहर में 13 निकल आये हैं। मगर स्वास्थ्य विभाग से लेकर नगर पालिका और पुलिस तक एक-दूसरे पर टालमटोल करते रहे। मगर शाम तक शहर में एक भी स्थान पर कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की हालत यह है कि सोमवार को रिपोर्ट ही नहीं बनी इसीलिये कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया है।