BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट- रिंकू शर्मा
तेज रफ्तार ओमिनी बैन कार की टक्कर से हुई होमगार्ड की मौत आपको बताते चलें पूरा मामला उसहैत थाना क्षेत्र के ग्राम रूपापुर के निकट केशोपुर चौराहे का है जहाँ आज दोपहर लगभग 5.30 pm बदायूँ से उसहैत की तरफ से तेज रफ्तार मारूति ओमनी कार up25BV6794 ने उसावां थाना पर तैनात होमगार्ड रामनाथ पुत्र सियाराम निवासी केशोंपुर ड्यूटी करके अपने घर जा रहे थे लेकिन बो अपने गांव के निकट चौराहे पर पहुंचे बैसे ही तेज रफ्तार से आ रही मारुति ने रामनाथ को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बहां बना यात्री शेड भरभराकर गिर पड़ा और टक्कर लगने के बाद होमगार्ड काफी दूर जा गिरा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच गई पुलिस ने होमगार्ड को जिला अस्पताल भेजा लेकिन रास्ते में घायल होमगार्ड ने दम तोड़ दिया