अंतर्जनपदीय पुलिस कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता वर्ष 2021) का आयोजन किया गया जिसमें उद्दाटन कबड्डी मैच जनपद बिजनौर/रामपुर के बीच हुआ
बदायूं : स्पोर्ट्स स्टेडियम जनपद बदायूं मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा 24 वीं जोनल खेल प्रतियोगिता (अंतर्जनपदीय पुलिस कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग एवं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता वर्ष 2021) कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । शुभारम्भ के समय पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रवीण कुमार चौहान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा प्रतिसार निरीक्षक श्री पंकज कुमार सिंह मौजूद रहे । प्रतियोगिता का उद्घाटन कबड्डी मौच बिजनौर/रामपुर के बीच हुआ । जिसकी विजेता रामपुर की टीम रही । वाक्सिंग प्रतियोगिता पुरुष में 84 किग्रा भारवर्ग में अमित जनपद बदायूँ ने प्रथम स्थान व तौशीफ जनपद मुरादाबाद ने द्वितिय स्थान प्राप्त किया । भारोत्तोलन प्रतियोगिता 81 किग्रा में जियाउर रहमान जनपद बरेली प्रथम स्थान व अभिलेश जनपद बदायूँ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता 49 किग्रा में नूतन जनपद बरेलीसे प्रथम व सुजाता जनपद बदायूँ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कुश्ती प्रतियोगिता 52 किग्रा में कंचन जनपद बदायूँ ने प्रथम स्थान व रजनी जनपद पीलीभीत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।