BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आज दिनांक 11 दिसंबर 2019 को मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा ग्राम पंचायत बनकोटा में मनरेगा योजना के अंतर्गत तालाब का निर्माण एवं तालाबों के किनारे किनारे वृक्षारोपण व फेंसिंग एवं वृक्षारोपण का कार्य कराया गया जिसका निरीक्षण महोदया द्वारा किया गया। इस तालाब पर लगभग 500 पौधे लगाए गए हैं जिस पर एक व्यक्ति को उसकी निराई गुड़ाई पानी देने हेतु भी मनरेगा के अंतर्गत रखा गया है। सभी पौधे जीवित पाए गए, इसी के साथ ही साथ वनकोटा ग्राम पंचायत में बदायूं से बिसौली रोड पर 10 किलोमीटर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में शौचालय का निर्माण कराया गया जिसका भी निरीक्षण महोदया द्वारा किया गया।प्लास्टर का कार्य पूर्ण हो चुका है, अब उसमें टाइल्स एवं सीट की कार्यवाही बाकी है,
उसे भी मानक के अनुसार कराए जाने का निर्देश महोदय द्वारा दिया गया साथ ही बनकोटा प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण तथा कमरों में टाइल्स निर्माण का कार्य मौके पर करते हुए पाया गया मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा निर्देश दिए गए ।शौचालय का कार्य सर्वप्रथम पूर्ण करा दिया जाए जिससे बच्चों को शौचालय के प्रयोग में असुविधा न हो।