बदायूँ : एल मल्होत्रा स्कूल में बच्चों को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें बलिदानी वीर बाल दिवस से जुड़े प्रश्न पूछे गए।

मंगलवार को हिन्दू जागरण मंच के तत्वाधान में बलिदानी वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन नगर के मौहल्ला जोगीपुरा स्थित एच एल मल्होत्रा स्कूल में हुआ। प्रतियोगिता में 15 विधालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
मानवता सुरक्षा वाहिनी के संस्थापक सुरेन्द्र मल्होत्रा एवं हिन्दू जागरण मंच प्रांतीय सदस्य नितिन कमठाना के मार्गदर्शन में मुकेश, सुनील, सुमित,लवलेश, शिवओम, विशाल, कृपेश्वर, छवि, स्वाती, नीलम, अनामिका आदि कार्यकर्ताओं ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया।


सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का संचालन अंजली एकेडमी के प्रबन्धक श्याम रस्तोगी ने किया।
ज्ञात हो कि बलिदानी वीर बाल दिवस पिछले 7 वर्षों से हिन्दू जागरण मंच प्रांतीय सदस्य नितिन कमठाना के नेतृत्व में मनाया जा रहा है एवं शासन से मांग की जा रही थी कि चार साहिबजादे का इतिहास सभी पाठ्यक्रम में लगाया जाए एवं इनके बलिदान दिवस को बलिदानी वीर बाल दिवस घोषित किया जाए।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले वर्ष ही 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस घोषित किया गया था। संगठन प्रधानमन्त्री मोदी का आभार व्यक्त करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *