जिला संवाददाता

विजय कुमार वर्मा

बदायूँ : बुधवार को भाजपा कार्यालय बदायूँ पर जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने पुष्पमाला पहनाकर जोगेन्द्र सिंह राठौर का पार्टी में स्वागत एवं अभिनन्दन किया। राजीव कुमार गुप्ता ने कहा जोगेन्द्र सिंह राठौर के भाजपा परिवार में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और 2022 के विधानसभा चुनाव में छ: विधानसभा सीटें निश्चित ही जीतेंगे। ज्ञात हो बीते मंगलवार को बदायूँ के बसपा नेता जोगेन्द्र सिंह राठौर उर्फ टीटू भैया ने बसपा से किनारा करते हुए भाजपा कार्यालय लखनऊ पर जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई एवं उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी मे शामिल हो गए थे। इस अवसर पर डीसीबी चेयरमैन उमेश राठौर ,मनोज मसीह ,आदेश शर्मा , धीरज सिंह , गोविंद पाठक ,मनीष माहेश्वरी, देवेंद्र कुमार साहू, अक्षय साहू ,वेदप्रकाश, शरद प्रताप सिंह ,दिनेश सक्सेना ,ऋषिदेव सिंह, आदेश शर्मा ,नितिन सक्सेना, प्रदीप कुमार सिंह, नीरज राठौर ,अंकुर महेश्वरी ,शशांक ,रंजीत कौशिक सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *