बदायूँ : समग्र शिक्षा एवं जेंडर इक्विटी के अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र जगत में बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को सशक्त बनाने और महिलाओं को जागरूक करने के लिए ब्लॉक स्तर के उच्च प्राथमिक विद्यालयों अभिभावको और पावर एंजेल ने प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा नारी सशक्तिकरण के ऊपर नाट्य मंचन एवं उद्बोधन किया नो न्याय पंचायतों द्वारा चार्ट मॉड्यूल के स्टॉल लगाए गए । जिसमें खुनक नया पंचायत ने प्रथम मल गांव नया पंचायत में द्वितीय और इकरी न्याय पंचायत को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। 10 पॉवर एंजल को भी सम्मानित किया गया । राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त संगीता शर्मा ने नारी सशक्तिकरण के ऊपर अपने विचार व्यक्त किए, उन्होंने महिलाओं के सशक्त होने पर बल दिया खंड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद ने बालिकाओं की शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया उन्होंने बताया कि एक बालिका की शिक्षा से दो परिवार समृद्ध होते हैं जबकि बालक की शिक्षा से केवल एक परिवार समाज की तरक्की के लिए बालिका शिक्षा महत्वपूर्ण घटक है। जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ संजीब शर्मा ने महिलाओं की जागरूकता एवं संवेदीकरण पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी एवं ए आर पी सोनी गुप्ता एवं कुसुम द्वारा बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए इस अवसर पर रजनीश सक्सैना , कमलजीत कौर , डॉ पंकज कुमार स हर नंदन सिंह , कमर जहां , बंदना सिंह , सुभाष चंद्र आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *