BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आज बदायूँ में बाल्मीकि जयंती के मौके पर बाल्मिक समाज ने धूमधाम से शोभायात्रा निकाली ।
शहर के कई मार्गों से शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा नवादा से शुरू की गई जो बाल्मिक बस्तियों से होते हुए शहर में घूमी और फिर वापस नवादा पर जाकर समाप्त हुई
शोभा यात्रा में शहर के बाल्मीकी समाज के लोगों ने बढ चढकर भाग लिया, शोभायात्रा में झांकियां भी सजायी गईं थी। समाज के युवाओं ने भी काफी उत्साह दिखाया।

