निर्धन राम भक्तों ने भी अपनी पुण्य कमाई से राम मंदिर निर्माण केे लिए किया अंशदान

विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण के लिए संघ विचार परिवार के कार्यकर्ता जुटे

निधि संग्रह समर्पण अभियान का आज चौथा दिन

80000 परिवारों तक पहुंचे राम दूत.

बदायूं । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व मेंअयोध्या में बनने वाले राष्ट्रपुरुष भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए समाज के निर्धन, बाल, वृद्ध ,महिलाओं और पुरुषों ने रामदूतों को बुला -बुला कर अपना अंशदान दिया.
सिविल लाइंस स्थित आवास विकास में विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के प्रांत सह मंत्री जगपाल सिंह, जिला अध्यक्ष सुनील राठौर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक जय किशोर जी,विभाग कार्यवाह सत्य प्रकाश मौर्य, जिला कार्यवाह अंकुर पाराशरी, सह नगर कार्यवाह पीयूष सक्सेना, नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल ,सह नगर प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर ने आज आवास विकास में घर- घर जाकर लोगों से संपर्क कर राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह का कार्य किया. लोगों ने उत्साह पूर्वक जय श्री राम, राम लला हम आएंगे, मंदिर भव्य बनाएंगे, जैसे नारों से वातावरण राममय कर दिया और श्रद्धा पूर्वक निधि समर्पित की।
विश्व हिंदू परिषद ब्रज प्रांत के प्रांत सह मंत्री जगपाल सिंह ने बताया, आज निधि समर्पण के चौथे दिन 80000 परिवारों तक रामदूतों ने घर – घर जाकर संपर्क किया और लोगों से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग प्राप्त किया. निधि समर्पण अभियान में लोगों में अपार उत्साह और श्रद्धा का भाव देखा गया. समाज के लोग बुला -बुला करके अपना अंशदान देते दिखे।
वही दातागंज के ग्राम लभारी निवासी रेहड़ी चालक ने स्वयं की प्रेरणा से ₹500 का अंशदान दिया । दातागंज नगर के 70 साल के वृद्ध बीमार ने तथा सफाई कर्मचारी महिला ने अपनी पुण्य कमाई से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग दियाा।
उसावां चेयरमैन धीरेंद्र गुप्ता के 3 वर्षीय पुत्र ने अपनी गुल्लक की धनराशि ₹300 अर्पित की। वही उसावा नगर में कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले दुकानदार ने श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अपने संकल्प को पूरा करने के लिए 11,111 रुपए दान कर अपना संकल्प पूरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *