बदायूँ शिखर
बदायूँ: 17 अगस्त। जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ चैकियां सक्रिय रहे। बाढ़ चैकियों पर लेखपाल, पुलिस, चिकित्सकों एवं बाढ़ खण्ड के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ड्यूटी 24 घण्टे की लगाई जाए। ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी कर्मचारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कार्य युद्ध स्तर पर करें। बाढ़ की स्थिति में लोगों को लाउडस्पीकर से एलाउंस करके एलर्ट भी करते रहें। चैकियों में चिकित्सा किट में सांप काटने की दवाई मिट्टी का तेल आदि आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति आवश्यकता पड़ने पर समय से होती रहे। सभी बाढ़ क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं होनी चाहिए। इसके निपटने के लिए विशेष प्रबंध तैयार रखें। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बिजली, रास्ता, खाद्यान्न, दवाई आदि आवश्यक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
सोमवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने विकासखण्ड सहसवान के अंतर्गत ग्राम धापड़ के पास हो सही बांध की ठोकर कटान का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ खंड एक्सईएन को कड़े निर्देश दिए कि कटान रोकने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर चलता रहे। एक्सईएन ने अवगत कराया कि एनआरसी बैग डालकर बांध के कटान को रोका जा रहा है। डीएम नेे निर्देश दिए कि अधिक से अधिक मजदूर लगाकर कटान रोकने का कार्य तेज गति से करें। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई तथा स्वच्छ पेयजल पर विशेष ध्यान दिया जाए। गांव के गन्दे नाले-नालियों को साफ रखा जाए, जिससे बीमारियाँ न पनप पाएं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक रोग रोकने के लिए समय-समय पर मच्छरों से बचाव हेतु फॉगिंग होती रहे। उन्होंने कहा कि बचाव के लिए नाव, मल्लाह, गोताखोरों तथा आदि की उचित व्यवस्था रहनी चाहिए। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी सहसवान लाल बहादुर, बाढ़ खण्ड अधिशासी अभियन्ता के0पी0 सिंह साहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।