जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : पुलिस लाइन में शनिवार को हुए पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आपसी कलह और मतभेद में बिखरे तीन परिवारों को फिर से एक डोर में बांध दिया गया। काउंसलरों ने 19 मामलों में काउंसलिंग कर 11 मामलों में निस्तारण कराया।
रिजर्व पुलिस लाइंस में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस अधिकारी और काउंसलर मौजूद रहे। यहां महिला हेड कांस्टेबल कुमुद, महिला कांस्टेबल आरती व राखी ने काउंसलरो के सामने पारिवारिक समस्याओं कुल 26 मामले रखे। जिनमें से 19 मामलों को सुना गया। इनमें 02 मामले में समझौता कराने के बाद परिवारों को मिलाया गया। 07 मामले में को निरस्त किया गया। 02 मामलों में एफआईआर की संस्तुति की गई । कुल 11 मामलों का निस्तारण हुआ। बाकी बचे मामलों में अग्रिम तारीख दी गयी । जिन मामलों में एक पक्ष उपस्थित हुआ है उन्हे अग्रिम तिथि दी गयी तथा दूसरे पक्ष को उस तिथि पर आने हेतु सूचित किया गया ।