BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ: 23 दिसम्बर।
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण योजना अन्तर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों को चाभी वितरित की, जिसका कलेक्टेªट सभागार में सजीव प्रसारण दिखाया गया। इसी क्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा बदायूँ में भी 157 लाभार्थियों को आवासों की चाभी और कम्वल वितरित किए गए।

सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण योजना अन्तर्गत नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, यूपी स्टेट कान्सट्रेक्शन एण्ड इन्फराट्रेक्चर के राजयमंत्री बीएल वर्मा, जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, बिसौली विधायक कुशाग्र सागर ने 157 लाभार्थियों को आवासों की चाभी एवं ठण्ड से बचाव हेतु कम्बल वितरित किए।
महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार निरन्तर गरीबों को लाभांवित करने की योजनाएं चला रही है। इस योजना से गरीब के सर के ऊपर पक्की छत का सपना पूरा हो गया है। अब इस योजना के लाभार्थियों को पहले की अपेक्षा अधिक सुकून मिलेगा।
बीएल वर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि बिना किसी भेदभाव के शासकीय योजनाओं से गरीबों को लाभांवित किया जाए। इसी क्रम में निरंतर प्रयास करके जनहित योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उनकी सरकार ने बिचैलियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पैसा सीधे लाभार्थी के खाते मंे भेजा जा रहा है।
बिसौली विधायक ने कहा कि किसी भी बिचैलियों को कोई पैसा न दे कोई भी मांगे तो उच्च अधिकारियों को ज़रूर अवगत कराएं।
डीएम ने कहा कि इस योजना अन्तर्गत दैवीय आपदा अति गम्भीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत पक्का आवास उपलब्ध कराया जाएगा। यह राज्य सरकार की योजना है। आवास वर्ग 25 वर्ग मीटर में किया जाएगा, जिसमें स्वच्छ रसोई हेतु क्षेत्र भी शामिल है। आवास निर्माण की लागत 1.20 लाख रुपए होगी, जिसका भुगतान तीन समान किश्तों में किया जाएगा। प्रथम किश्त 40 हजार रुपए स्वीकृति होने पर, द्वितीय किश्त 70 हजार रुपए आवास का निर्माण प्लिन्थ स्तर होने पर एवं तृतीय किश्त 10 हजार रुपए आवास की छत पड़ जाने के उपरान्त किया जाता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ, जिला विकास अधिकारी चन्द्र शेखर, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

