BUDAUN SHIKHAR

बदायूं

रिपोर्ट-उदयवीर सिंह

 

बिल जमा करने और मीटर बदलने को उपभोक्ता से ऐंठे चालीस हजार।

बदायूं।इंवेंटिव फर्म के मीटर रीडर खुलेआम बिजली विभाग और बिजली उपभोजताओ से बिल जमा करने और मीटर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करके हजारो का चूना लगा रहा।
बताते चलें कि अलापुर थाना क्षेत्र के गांव निबासी नेमसिंह पुत्र ओमकार का आरोप है कि उसके नाम से चक्की का कनेक्शन है। बताया कि मीटर रीडर दुष्यंत कुमार निबासी म्याऊं उसकी चक्की पर आया और बिल निकालकर बोला कि तुम्हारा बिल अधिक आ रहा है। जब मैंने कहा कि कायदे में इतना नहीं आना चाहिए तो मीटर रीडर ने कहा कि अभी तुम मुझे चालीस हजार रुपये दे जिससे अब तक का बिल जमा हो जाएगा और मै आज ही तुम्हारा नया मीटर लगाए दे रहे जिससे बिल कम आएगा। इसके बाद दुष्यंत मुझसे चालीस हजार रुपए ले गया और मीटर बदल दिया। काफी दिन बाद उसे जब बिल जमा की रसीद नही मिली तो उसने जेई से बिल जमा होने की बात कही तो जेई साहब उसकी चक्की पर पहुचे और उसे बताया कि यह मीटर तो गलत लगा है। इसके बाद जेई साहब वह मीटर भी उतार लें गए। तब से अब तक उसकी चक्की बन्द पड़ी हुई है। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कारबाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *