बिनावर (बदायूँ) एसएसपी बदायूँ के कुशल निर्देश में एवं एसपी सिटी बदायूँ के चलाये जा रहे चोरी की बरामदगी व संदिग्ध वाहनों की चैकिंग तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत शनिवार को थाना बिनावर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 288/2021 धारा 457/380 भादवि व मु0अ0सं0 1/22 धारा 380 भादवि का सफल अनावरण करते हुये चोरी की गयी तीन भैंस व एक पड़िया को बरामद करते हुए अभि0गण आसिफ पुत्र जाविर अहमद निवासी ग्राम हरदासपुर थाना सिरौली जनपद बरेली को मय एक तमन्चा 315 बोर मय एक कारतूस जिन्दा 315 बोर मुनेन्द्र सिंह पुत्र बहोरन सिंह निवासी ग्राम कनकपुर थाना दातागंज जनपद बदायूँ को मय एक तमन्चा 315 बोर मय एक कारतूस जिन्दा 315 बोर 3 प्रेमपाल पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम मिलक मजरा झिझरी थाना भमौरा जनपद बरेली को मय एक चाकू नाजायज , नेत्रपाल पुत्र खूबी सिंह नि0 मौहल्ला गणेश नगर गली न्0 5/3 थाना सुभाषनगर जनपद बरेली , रियासत पुत्र जफर नि0 मोहल्ला नई बस्ती कस्बा व थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । जिनके द्वारा पूछताछ पर थाना बिनावर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 288/21 धारा 457/380 भादवि एवं मु0अ0सं0 01/22 धारा 380 भादवि की घटना कारित करना स्वीकार किया गया तथा अभियुक्त नेत्रपाल उपरोक्त की निशादेही पर अभियुक्त 6- बृजपाल पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम चैतगोटिया थाना कैन्ट जनपद बरेली के कब्जे से कुल 09 रास भैसें बरामद की गयी । बरामद भैसे के सम्बन्ध में जनपद बदायूँ के थाना बिल्सी पर मु0अ0सं0 476/21 धारा 379 आईपीसी तथा थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 536/21 धारा 380 आईपीसी पंजीकृत है । अभियुक्त गण से बरामद नाजायज असल्हों के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 02/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ,मु0अ0सं0 03/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ,मु0अ0सं0 04/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये । तथा बरामद चोरी की भैसो के सम्बन्ध मे अभियोगो मे धारा 411/413 आईपीसी की वृद्धि की गयी । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । गिरफ्तारी करने वाली टीम का नामः- 1. थानाध्यक्ष श्री रविकरन सिंह2. उ0नि0 श्री हरिओम सिह3. उ0नि0 श्री महेन्द्र सिह4. हे0का0 520 विकाश यादव 5. म0हे0का0 161 कुमुद6. का0 1678 गजेन्द्र सिह7. का0 1866 सचिन कुमार8. का0 1247 सुनील कुमार 9. का0 1718 गौरव पंवार
- का0 964 प्रमोद कुमार 11. का0 565 संजीव कुमार
- का0 951 अनिल कुमार।