जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बिनावर (बदायूँ) थाना बिनावर पुलिस द्वारा 07 नफर अभियुक्त दावर अली पुत्र समरुद्दीन , वैसे अली पुत्र समर उद्दीन , यूनिस पुत्र समरुद्दीन , आदिल पुत्र दिलावर ,दिलावर पुत्र अमर उद्दीन , दिलशाद पुत्र दिलावर , आमिल पुत्र दिलावर निवासी गढ़ इकरामनगर पोगोटिया थाना बिनावर जनपद बदायूं को शांति व्यवस्था भंग मे गिरफ्तार कर संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया।
