बिनावर (बदायूँ) शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत वुधवार को थाना बिनावर पुलिस द्वारा 05 आरोपियों रामप्रकाश पुत्र रामदयाल ,ओम प्रकाश पुत्र रामदयाल , रामगिरी पुत्र प्रीतम गिरी , रमेश गिरी पुत्र अनोखे गिरी निवासी गण ग्राम मिर्जापुर सिरसवा थाना बिनावर बदायूं , ओविन्दर पुत्र हरपाल निवासी ददमई थाना बिनावर जनपद बदायूं को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।
