बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी / क्रय / विक्रय करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के
अन्तर्गत आज दिनाँक 20-5-2021 को थाना बिनावर पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- शहंशाह आलम उर्फ ननकू उर्फ नन्हे पुत्र असरत 2- पप्पू पुत्र असरत निवासी गण मुराव गोटिया मजरा रहमा थाना बिनावर जनपद बदायूँ को मय 2 किग्रा 500 ग्राम डोडा चूर्ण के गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 105/21 व 106/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
इस अभियान के दौरान ही थाना उझानी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त जितेन्द्र यादव पुत्र रामौतार सिंह यादव नि0 मौ0 बहादूरगंज कस्वा व थाना उझानी जिला बदायूँ को मय प्लास्टिक के थैले में 3 किलो डोडा चूर्ण छिलकेदार के तथा वर्तमान मे चल रही कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के उलंघन में गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 224/21 धारा 8/15 NDPS ACT व मु0अ0सं0 225/21 धारा 188/269 IPC बनाम जितेन्द्र यादव उपरोक्त पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया।
