बदायूँ । आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ पी सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ विधानसभा सहसवान के विकास खंड दहगवां अंतर्गत ग्राम भवानीपुर खल्ली एवं भवानीपुर खैरू में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को वोट के अधिकार के बारे में विस्तार से बताया।
शुक्रवार को डीईओ ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व होता है, सोच समझकर इसमें स्वयं भी अच्छे प्रत्याशी को वोट दें तथा अपने नजदीकी व्यक्तियों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि स्वयं मतदान करने के साथ ही अन्य मतदाताओं को भी बूथों पर पहुंचाने में मदद करें। वोट डालने समय से निकलें और जिम्मेदारी कभी न टालें। किसी भी हालत में मत व्यर्थ न होने दें। शत-प्रतिशत मतदान कर रिकॉर्ड कायम करें। हम सब भी लोकतंत्र का हिस्सा है। हमारा भी कर्तव्य है शत-प्रतिशत मतदान होना चाहिए। चुनाव में मजबूती के साथ निडर होकर अधिक से अधिक मतदान करना मजबूत लोकतंत्र राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाता है। हम सब संकल्प लें कि खुद मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए जागरूक कर प्रेरित करेंगे। मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। मजबूत लोकतंत्र के लिए बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें। जो लोग बूथों तक न जा रहे हों उन्हें वहां तक ले जाना चाहिए। उन्हें मत के महत्व की जानकारी देते हुए इसके प्रयोग के बारे में बताना चाहिए। किसी का भी मत व्यर्थ नहीं होना चाहिए। अपने मतदान का प्रयोग अपने विवेक के अनुसार करें, किसी के भी बहकावे व प्रलोभन में आकर वोट न करें। 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए घर से मतदान करने की सुविधा दी जा रही है, इसके लिए बीएलओ के माध्यम से पहले से आवेदन करना अनिवार्य है। इसीलिए सभी लोग अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें।
एसएसपी ने मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मतदान बिना भय व लालच के करें कोई प्रत्याशी प्रलोभन देता है, डराता या धमकाता है तो तत्काल पुलिस की मदद ले। किसी के प्रलोभन में न आएं, उनसे शराब, साड़ी आदि लेकर अपने वोट को न बेचें। अगर ऐसा करते है तो आप के गांव और क्षेत्र का विकास रुक जाएगा। ऐसे लोगों का चयन न करे कि आपको पांच साल पछताना पड़े। सकुशल व निर्भीक चुनाव सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। शान्ति व्यवस्था बनाए रखें।