BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
26/09/2019

आज उस बक्त बडा हादसा हो जाता जब कादरचौक उसैत मार्ग पर नौली फतुहाबाद पुलिस चौकी के सामने बिना मान्यता के चल रहे बद्री सिंह यादव ज्ञान मन्दिर जूनियर हाई स्कूल की बोलैरो कार पलटी।
आपको बता दें यह बोलैरो प्रतिदिन उक्त स्कूल के बच्चों को लाने ले जाने के लिए स्कूल द्वारा चलायी जा रही है। आज सुबह इस बोलैरो में लगभग एक दर्जन बच्चे स्कूल जा रहे थे। अचानक टिकरी और नौली के बीच सडक से नीचे जाकर पलट गई जिसमें कई बच्चों के काफी चोटें आयीं हैं। आनन फानन में लोगों ने शीशा खिडकी तोड कर बच्चों को बचाया।
कहने को तो शिक्षा बिभाग ने प्राइवेट स्कूलों लेकर काफी सख्त गाइड लाइन बना रखी है। और पुलिस बिभाग, परिवहन विभाग भी सख्त है। लेकिन, सरकार के नियमों को ताख में रख कर क्षेत्र में कई स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं। इन पर कोई लगाम नहीं है मनमानी फीस बसूलते हैं और सरकार को ठेंगा दिखाते हुए मनमानी करते हैं।

बडा सबाल यह कि आज अगर कोई बडा हादसा हो जाता तो शिक्षा बिभाग जांच की बात कह कर ठींकरा किसी और पर फोड़ता।
अब देखने बाली बात होगी क्या शिक्षा विभाग और पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेती भी है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *