BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन म सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलायें गये सघन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 07 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मुकदमा अपराध संख्या 03/2020 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त 1.भजन सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी रहीमुद्दीन नगर थाना सिविल लाइन बदायूं 2.भोजराज पुत्र शांति स्वरूप निवासी रहीमुद्दीन नगर थाना सिविल लाइन बदायूं 3.नेम पाल पुत्र धनीराम निवासी ग्राम संजनी थाना सिविल लाइन बदायूं 4. प्रेमपाल पुत्र धनीराम 5.संजय पुत्र धर्मपाल 6.मुन्नालाल पुत्र सुखपाल सिंह 7. नन्हे पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी गण ग्राम संजनी थाना सिविल लाइन बदायूं को मौके से गिरफ्तार किया गया, जामा तलाशी लेने पर कब्जे से 5200 रुपए फड़ व 4610 रुपए जामा तलाशी से वे 52 पत्ते ताश बरामद किए गिरफ्तार किया गया ।
उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न थानो द्वारा वांछित /वारंटी व शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले अभियुक्तों के विरूद्व थाना उसावाँ पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त कल्लू पुत्र चतुरी नि0 ग्राम मरौरी थाना उसावां बदायूं को शांति भंग करने के जुर्म में धारा 151/107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया । थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त राम किशोर पुत्र किशनलाल निवासी वार्ड नंबर एक कस्बा व थाना फैजगंज बैहटा जिला बदायूं द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया । थाना उघैती पुलिस द्वारा दो व्यक्ति 01 शेखर पुत्र सतीश 02 सचिन पुत्र राकेश निवासी शरह बरौलिया थाना उघैती बदायूं द्वारा शांति व्यवस्था भंग घटित होने का आदेशा देखते हुए अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तार अभियुक्तों माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, पेश करने के उपरान्त जेल भेज दिया गया।